अधीनस्थों संग CP की बैठक: कर्मदेश्वर और सारंगनाथ महादेव मंदिर पर भी बढ़ेगी सुरक्षा, जाने और क्या मिला निर्देश...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (सीपी) ने शनिवार को श्रावण मास में द्वितीय सोमवार को मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा व कानून व्यवस्था तथा आगामी वीवीआई आगमन के कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों के साथ यातायात लाईन स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजपत्रित अधिकारीगण मौजूद रहे।
- श्रावण मास के प्रथम सोमवार की ड्यूटी में लगे अधिकारीयों से व्यवस्था में आयी कमियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
- थाना मण्डुवाडीह में कर्मदेश्वर महादेव मंदिर व थाना सारनाथ में सारंग नाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिरों में सम्बन्धित एसीपी स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे के संबंध में डीसीपी वरूणा को निर्देशित किया गया।
- मंदिरों में श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर मजबूत बैरिकेटिंग तथा प्रकाश व्यवस्था अच्छी हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
- आगामी वीवीआईपी आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।