राष्ट्रीय खेल दिवस पर BNS इंग्लिश स्कूल में हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन, मेजर ध्यानचंद को दी गई श्रद्धांजलि...
नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल में विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंगलवार को नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल में विभिन्न खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चे ने फुटबॉल, बॉलीबाल, खो-खो खेला.
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक संदीप सिंह ने कहा की पढ़ाई के साथ बच्चों में खेल की भावना विकसित करनी बहुत जरूरी है. स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. शरीर स्वस्थ तभी होगा जब आप खेलों में रुचि बढ़ाते हुए पसीना बहाए. स्कूल कार्यक्रम में बच्चों का निदेशक ने उत्साहवर्धन किया. जिसके बाद मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.