नेहा ने चुनाव से पहले फिर गाया ज्वलंत मुद्दों पर गीत, इलेक्टोरल बॉन्ड से लेकर मणिपुर तक के मुद्दे छुए...

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक और ज्वलंत मुद्दे पर गाना रिलीज कर सत्ता पक्ष से सवाल पूछा है.

दिल्ली, भदैनी मिरर। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक और ज्वलंत मुद्दे पर गाना रिलीज कर सत्ता पक्ष से सवाल पूछा है. नेहा का मानना है कि चुनाव का समय ही ऐसा संवेदनशील समय होता है जब राजनीतिक पार्टियों से जनता सवाल पूछ सकती है. अपने उसी सोच के साथ नेहा ने "आई हो दादा.. चौकीदरवे चोर बा" के साथ नया गीत गाया है. नेहा ने 3 मिनट 37 सेकेंड के गाने में उन सभी ज्वलंत मुद्दों को छुआ है जिसको लेकर मीडिया में स्थान नहीं मिल पाया है.

नेहा ने देश के इकोनॉमी को लेकर देसी अंदाज में सत्ता पर निशाना साधा है. इसके साथ ही इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला को लेकर भी नेहा ने सवाल खड़े किए है. इसके साथ ही नेहा ने मणिपुर हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष की चुप्पी और नेताओं के दौरा न होने पर भी प्रश्न खड़े किए है.

नेहा ने सरकार के पूंजीपति अडानी के साथ किए गए कथित गठजोड़ पर सवाल खड़े किए है. इसके साथ ही बीजेपी के 10 साल के सत्ता में लोकतंत्र के कमजोर होने की भी बात कही है.