BHU : कुलपति प्रो. राकेश भटनागर हुए सेवानिवृत्त, रेक्टर संभालेंगे कार्यभार...
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर का कार्यकाल रविवार को समाप्त होते ही उन्होंने विश्वविद्यालय से विदा ले लिया। एक सामान्य कार्यक्रम में उन्हें सीमित कर्मचारियों ने औपचारिक विदाई दी। कोरोना संक्रमण के कारण यह पहला मौका था कि जब बीएचयू कुलपति को छात्र भव्य विदाई नहीं दे सके। अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नवागत कुलपति आने तक विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वीके शुक्ला कार्यभार संभालेंगे।
विश्वविद्यालय परिवार ने प्रो. भटनागर को एलडी गेस्टहाउस में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में औपचारिक विदाई दी। प्रो. भटनागर रविवार की रात ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गये। प्रो. भटनागर ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अपना कार्यकाल पूरा होने की जानकारी दे दी। बीएचयू के नियमानुसार नये कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रो. भटनागर कार्यवाहक कुलपति बने रह सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया। उनके विदाई समारोह में बीएचयू के सभी अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के बीच प्रो. भटनागर को विदाई दी गई।
ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि प्रो. भटनागर के कार्यमुक्त होने के समय तक नए कुलपति की घोषणा हो जाएगी। किंतु रविवार को भी ऐसा न होने पर अब नए सिरे से यह बहस छिड़ गई है कि बीएचयू का नया कुलपति कौन होगा। उल्लेखनीय है कि नया कुलपति चुनने के लिए सर्च कमेटी गठित की गई थी, लेकिन अंतिम समय में साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए। नए सिरे से बीएचयू वीसी के लिए आवेदन मांगे गए। यह प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है।