श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात: बनारस से जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों का होगा मैहर स्टेशन पर ठहराव, जाने शेड्यूल...

Railway gift to devotees. Six pairs of trains going from Banaras will stop at Maihar station. Know schedule. चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने वाराणसी से जाने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा.

श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात: बनारस से जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों का होगा मैहर स्टेशन पर ठहराव, जाने शेड्यूल...
मैहर माता शारदा के श्रृंगार दर्शन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। चैत्र नवरात्र को देखते हुए श्रद्धालुओं को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। दो अप्रैल से शुरु हो रहे नवरात्र में भक्त अब आसानी से मैहर पहुंच सकते है। भक्तों की सुविधा को देखते हुए छह जोड़ी ट्रेनें अब मैहर स्टेशन पर ठहरेंगी। जो वाराणसी से होकर मैहर के लिए जाएंगी और साथ ही मैहर में रुकते हुए वाराणसी आएंगी। वहीं, मिर्जापुर में विंध्याचल के लिए भी बसों के संचालन की भी कवायद चल रही है।

यह होगा ट्रेनों का शेड्यूल

  • ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से 15 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे पहुंच कर 03.30 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस दो से 14 अप्रैल सुबह 03.25 बजे पहुंच कर 03.30 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस दो से 11 अप्रैल तक रात 09.10 बजे पहुंच कर 09.15 बजे छूटेगी।
  • इसी तरह ट्रेन नंबर 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस एक से 15 अप्रैल सुबह 05.10 बजे पहुंच कर 05.15 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दो से नौ अप्रैल तक दोपहर 03.35 बजे पहुंच कर 03.40 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस एक से 15 अप्रैल तक 02.35 बजे पहुंच कर 02.40 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 3 से 15 अप्रैल तक रात 08.55 बजे पहुंच कर 09.00 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 2 से 16 अप्रैल रात 08.55 बजे पहुंच कर 09.00 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस चार से 13 अप्रैल तक सुबह 07.35 बजे पहुंच कर 07.40 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 से 16 अप्रैल तक रात 11.50 बजे पहुंच कर 11.55 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 19052 मुजफ्फरपुर वलसाड एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल तक 11.55 बजे पहुंच कर दोपहर 12 बजे छूटेगी।
  • ट्रेन नंबर 19046 छपरा सूरत एक्सप्रेस 2 से 16 अप्रैल तक रात 10.45 बजे पहुंच कर 10.50 बजे छूटेगी।