टप्पेबाजी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, वाराणसी में व्यापारी से लूटे थे 8 लाख, पूरे देश में फैला है ईरानी गैंग का गिरोह...
6 accused of rumblings arrested, 8 lakhs were robbed from businessman in Varanasi, Irani gang's gang has spread all over the country. वाराणसी में व्यापारी से लूट करने वाले 6 आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। गाजीपुर से खरीददारी करने बीते 24 मार्च को वाराणसी आये व्यापारी तबरेज अहमद से पुलिस बनकर जांच के नाम पर लूट करने वाले ईरानी गैंग के सरगना समेत छह लोगों को कमिश्नरेट पुलिस ने आठ दिन में आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। कमिश्नरेट पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में छापेमारी कर शुक्रवार सुबह सभी को गिरफ्तार किया है, व्यापारी से लूट कांड में प्रयोग किये गए SUV और 2 बाइक भी बरामद की है। इनके पास से लुटे गए सवा 7 लाख रुपए भी पुलिस ने रिकवर किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस आज जेल भेजेगी।
मूवमेंट पर रहता है यह गिरोह
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने 'भदैनी मिरर' से बातचीत में बताया कि पकड़े गए लुटेरे/टप्पेबाज ईरानी गैंग के नाम से जाने जाते है। या जीरो पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर ठगी और हेराफेरी करते हैं। किसी एक शहर में यह गैंग 2 दिन से ज्यादा नहीं रहता, यह लगातार मूवमेंट पर रहते हैं। इस गैंग का मास्टर माइंड भोपाल निवासी अबू हैदर और उसका दाहिना हाथ मेहंदी हसन है।
गैंग के यह सदस्य हुए गिरफ्तार
- अबू हैदर अली पुत्र हाजी अली निवासी 65/66 दुर्गा देवी मार्ग, हुसैनाबाद ठाकुरगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश - 226003
- इमरान अली बेग पुत्र यावर अली बेग निवासी राजा का तालाब, बोराज रोड अजमेर, राजस्थान - 305001
- मेहंदी हसन पुत्र राहत अली निवासी मोहल्ला अंसार गंज पिहानी देहात जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश 241406, हाल पता- संजय नगर कॉलोनी, भोपाल रेलवे स्टेशन के पास, थाना हनुमान गंज, भोपाल मध्य प्रदेश
- गुलाम जाकिर जाफरी पुत्र जागीर जाफरी, निवासी HN 101, जब्बार कंपाउंड, भिवंडी, थाना शांतिनगर ठाणे, महाराष्ट्र - 421302
- सैयद अबुथरब अली पुत्र एस सरवर अली, निवासी – वायलपाड़, ईरानी कॉलोनी, चित्तूर आंध्र प्रदेश - 517299
- मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद सिहोर मध्य प्रदेश - 466001
CCTV कैमरें की मदद से मिली सफलता
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि चौक के कबीरचौरा में हुई लूट के बाद घटना के अनावरण के लिए चौक और क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी। घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर जब सुराग मिले तो टीम ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखते हुए सर्विलांस की मदद से बदमाशों को चिह्नित कर टीम उनके पीछे लगी और तब जाकर उन्हें शुक्रवार की भोर पकड़ने में सफलता मिली।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम होगी सम्मानित
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने बताया कि ईरानी गैंग अपने कई मॉड्यूल पूरे देश में ऑपरेट कर रहा है। इस पूरे गैंग का क्राइम डेटा कलेक्ट करने के लिए पुलिस की एक टीम भोपाल भेजी जाएगी। पुलिस टीम भोपाल जाकर इस गैंग का डॉक्यूमेंटेशन भी करेगी। इस गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपए का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
टीम में यह रहे शामिल
क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी-
प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्र, हे0का0 पुन्देव सिंह, हे0का0 विवेक
मणि त्रिपाठी, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 प्रमोद सिंह, हे0का0 सन्तोष शाह, हे0का0 रामबाबू, का0 सन्तोष यादव, का0 दिवाकर वत्स, आ0 अनुग्रह वर्मा, आ0 आलोक मौर्या, आ0 वीरेन्द्र यादव, आ0 मृतुन्जय सिंह, आ0 बाल मुकुन्द मौर्या, आ0 शक्तिधर पाण्डेय, आ0 अमित शुक्ला, आ0 नीरज मौर्या, आ0 शिवबाबू, का0 चालक उमेश सिंह, आ0 विराट सिंह क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी।
थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी-
प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 प्रीतम तिवारी चौकी प्रभारी पियरी, उ0नि0 राजेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी दालमण्डी, उ0नि0 प्रशि0 नवीन कुमार चतुर्वेदी, आ0 रंजन कुमार, आ0 सुशान्त कुमार, आ0 बृजेश प्रताप एवं आ0 चालक शशिकान्त सिंह थाना चौक कमिश्नरेट
वाराणसी।