प्लास्टिक कचरा कलेक्शन ड्राइव्स में बताया कचरा निस्तारण का सही तरीका...
The right way to dispose of garbage told in plastic waste collection drivesप्लास्टिक कचरा कलेक्शन ड्राइव्स में बताया कचरा निस्तारण का सही तरीका...
वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया , करो सम्भव और लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के कचरे का उचित निस्तारण के लिए लोगों को जागरूक करना था ताकि यह कचरा अन्य कचरो में मिक्स हो।जिससे कि इस प्लास्टिक के कचरे की पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान भारत माता मंदिर से शुरू होकर सिगरा चौराहा से होते हुए, सिगरा फल मंडी से वाराणसी नगर निगम कार्यालय तक प्लास्टिक के कचरे कलेक्शन किया गया। इस कॉलेक्शन ड्राइव के माध्यम से टीम द्वारा लगभग 06 किलो प्लास्टिक के कचरों को इकठ्ठा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों व ठेला पटरी व्यवसायी से अपील किया गया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें साथ ही साथ यह भी बताया गया कि कूड़े कचरों को कूडेदान में ही फेंके। कार्यक्रम लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी (परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारी) के साथ लक्ष्य संस्था के वालंटियर विशाल, वैशाली, किशन आदि का सराहनीय योगदान रहा।