दुखद: BHU के संयुक्त कुलसचिव डॉ. श्याम बाबू पटेल का असामयिक निधन, शोक में विश्वविद्यालय परिवार...
Untimely demise of Dr. Shyam Babu Patel, Joint Registrar of BHU. University family in mourning. मंगलवार तड़के घबराहट होने पर उन्हें बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के संयुक्त कुलसचिव (विकास) डॉ. श्याम बाबू पटेल का मंगलवार सुबह 8 बजे सरसुन्दरलाल चिकित्सालय (SSH) की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में असामयिक निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे। मंगलवार तड़के घबराहट महसूस होने पर उन्हे अस्पताल ले जाया गया था। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गये।
उनकी अन्तिम यात्रा मंगलवार अपरान्ह कैलाश भवन लंका स्थित उनके निवास से निकली। हरिश्चंद्र घाट पर उनका अन्तिम संस्कार हुआ। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट, विज्ञान स्नातक तथा भौमिकी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि धारण करने के पश्चात उन्होने 3 अप्रैल वर्ष 1996 को सहायक कुलसचिव के रुप में बीएचयू में अपनी सेवाएं शुरु की। उन्होने सरसुन्दरलाल चिकित्सालय, कृषि विज्ञान संस्थान सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। उन्होंने 02.02.2017 से 24.08.2019 तक उन्हे विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी का दायित्व भी निभाया। उनके अन्तिम संस्कार में बीएचयू के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारीगण तथा वाराणसी के लोग मौजूद थे। हरिश्चन्द्र घाट पर उनको मुखाग्नि उनके बडे़ पुत्र अदम्य श्याम ने दी। उनके निधन पर समूचा विश्वविद्यालय परिवार शोक संतप्त है।