BHU : आग के कारणों का पता लगाने OT पहुंचे CP, CFO को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश...
CP reached BHU OT to find out the cause of the fire, Instructions to give investigation report to CFO. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में आग लगने की सूचना पर पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सर सुंदरलाल अस्पताल (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल (SSH) अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर जनरल ऑपरेशन थियेटर (OT) में आग लगने की सूचना पर पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने अस्पताल के एमएस के.के. गुप्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
किसी को कोई नुकसान नहीं
सर सुंदरलाल अस्पताल पहुंचे पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश को एमएस के.के. गुप्ता ने बताया कि ऑक्सीजन पैनल में आग शार्ट सर्किट से लगी थी। जिसे अस्पतालकर्मियों ने फायर एक्सटेंशन से ही आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि जिस ओटी में आग लगी है उसे डीएम के आदेश पर 1 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उसके मरम्मत कार्य के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
CFO को जांच सौंपने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर ने 'भदैनी मिरर' से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से मरीज बीएचयू आते है। बीएचयू के प्रति मरीजों में विश्वास है। आग की सूचना पर स्थलीय निरीक्षण किया गया है, एमएस ने बताया कि जांच कमेटी बना दी गई है, पुलिस प्रशासन की ओर से चीफ फायर ऑफिसर (CFO) को कमेटी में शामिल किया गया है। सीएफओ अनिमेष सिंह को निर्देशित किया गया है कि वह संयुक्त जांच आख्या दें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
संबंधित खबर- BHU: अस्पताल के OT में लगी आग, जांच कमेटी गठित, ऑक्सीजन पैनल में चिंगारी से लगी आग...