बैठक में अधिकारियों को CM का निर्देश: त्रुटिरहित हो PM का कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था रखें चाक-चौबंद...

बैठक में अधिकारियों को CM का निर्देश: त्रुटिरहित हो PM का कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था रखें चाक-चौबंद...
सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला अफसरों संग बैठक करते CM योगी

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रुप सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक कर दी। इस दौरान अधिकारियों ने अब तक हुई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर उन्हें जानकारी दी। सीएम ने कहा कि सभास्थल पर आने वाला अंतिम व्यक्ति जब तक सुरक्षित चला न जाये तब तक वहां सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात रहे। पीएम का कार्यक्रम त्रुटिरहित हो।

समुचित प्रबंध कराए जाएं

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान कहा कि प्रशासन, पुलिस व जनप्रतिनिधि के बीच बेहतर समन्वय के साथ स्मूथ व भव्य कार्यक्रम संपन्न हो। जनसभा स्थल पर पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की गुणवत्ता वरिष्ठ अधिकारी देख ले। हर कार्य पूर्ण व सही हो। बड़ी जनसभा है, एक लाख से अधिक लोग उपस्थित होंगे। इसलिए वाहन पार्किंग व यातायात पर विशेष फोकस रखा जाए। वाराणसी के पूरे शहर में भी निगाह रखी जाए। गोपनीय रूप से अवांछनीय व असामाजिक तत्वों का पता कर प्रिवेंटिव एक्शन के साथ उन पर निगाह रखें।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पावर प्ले के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन किया। एडीजी बृजभूषण ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान लीकप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। वाराणसी सहित आसपास के जिलों में भी आवश्यक चेकिंग व जांच पड़ताल की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी कार्य का संदेश देश-विदेश तक जाता है। 

इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर, मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ भी सर्किट हाउस में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।