NEET-UG में सफल छात्रों को रेजोनेन्स कोचिंग ने किया सम्मानित, की गई उज्ज्वल भविष्य की कामना..

राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में सफल छात्रों का रेजोनेन्स कोचिंग ने सम्मान समारोह आयोजित किया। सफल छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही उन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

NEET-UG में सफल छात्रों को रेजोनेन्स कोचिंग ने किया सम्मानित, की गई उज्ज्वल भविष्य की कामना..
प्रोत्साहन राशि के साथ नीट में सफल छात्र एवं रेसोनेंस वाराणसी स्टडी सेंटर के अध्यापकगण

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी शहर के दुर्गाकुण्ड स्थित रेजोनेंस कोचिंग में सीबीएससी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET-2021) के सफल छात्रों को  प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इनमें सक्षम कुमार बनरवाल, रिया चंद्रा, अनुप बनरवाल, तनुश्री भंसाली, हिमांशू राज, नितेश द्विवेदी, आलोक शुक्ला, खुशी केशरी, हर्षित मौर्या, राजरत्न जायसवाल, अंशुमान सिंह, खुशबू यादव को सम्मानित किया।

सफल छात्रों ने अपने इस सफलता का श्रेय रेजोनेंस फैकल्टी और अपने परिवार को दिया। सफल छात्रों की माने तो रेजोनेंस वाराणसी जेईई एवं
नीट की तैयारी के लिए एक अच्छा विकल्प है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सभी छात्रों ने रेजोनेंस फैक्लटी का अभार प्रकट किया और छात्रों ने कहा कि रेजोनेंस फैक्लटी की बेहतर शैक्षिक प्रणाली के कारण ही ऐसा सम्भव हो पाया है, जिसका फायदा हमें सभी प्रतियोगी परिक्षाओं में प्राप्त हुआ।

रेजोनेंस वाराणसी के निदेशक सौरभ पाठक विद्यार्थीयों की सफलता में काफी प्रसन्नता जतायी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एवं आस-पास के जिलों के छात्र एवं छात्राओं के लिए रेजोनेंस वाराणसी शिक्षा का बेहतर प्लेटफार्म है। रेजोनेंस तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है और इसे बनाये रखने का हम हर सम्भव प्रयास करेंगे।