जन्मदिवस पर याद किए गए प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री मनु शर्मा, 3 गरीब बच्चों को मिला सहारा...

मनु शर्मा के पौत्र और पौत्री ने विद्यालय के 3 गरीब छात्रों को 12वीं क्लास तक की शिक्षा निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही उनकी किताब कापी,यूनिफार्म और कोचिंग का खर्चा भी उठाने का संकल्प लिया । 

जन्मदिवस पर याद किए गए प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री मनु शर्मा, 3 गरीब बच्चों को मिला सहारा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। डीएवी कॉलेज के अध्यापक व प्रख्यात साहित्यकार और जाने-माने लेखक पद्मश्री पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा उर्फ मनु शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पौत्र पार्थ शर्मा और पौत्री ईशानी शर्मा ने उनके पुराने दिनों की कविता "घर में मिट्टी का तेल नहीं है। पढ़ना भी अब खेल नहीं है। पर इम्तिहान है, खूब पढ़ो, मन को समझाकर पढ़ो। लालटेन बुझाकर पढ़ो।” को न सिर्फ याद किया बल्कि आत्मसात करते हुए विद्यालय के 3 गरीब छात्रों को 12वीं क्लास तक की शिक्षा निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही उनकी किताब कापी,यूनिफार्म और कोचिंग का खर्चा भी उठाने का संकल्प लिया । 

मनु शर्मा के पौत्र और पौत्री ने बताया कि यह छात्रवृति ऐसे किसी भी छात्र को मिल सकती है जो अत्यंत मेधावी हो और संसाधन की कमी से जूझ रहा हो। इसके लिए जरूरी आवेदन कॉलेज कमेटी को हर वर्ष उस समय दिए जा सकेंगे जब इसका एक लाभार्थी 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण करने को हो और उसका स्थान रिक्त हो रहा हो। 

उन्होंने बताया कि हर वर्ष आगामी वर्ष के लिए दिसम्बर- जनवरी तक ऐसे आवेदनों की सूची बनेगी। इसके लाभार्थी इसी सूची में से चिन्हित किए जाएँगे और कच्छा 6 से 12वीं कक्षा तक की उनकी शिक्षा पर खर्च की ज़िम्मेदारी उनके पौत्र और पौत्री उठाएँगे । ये निर्णय एकेडमिक वर्ष के शुरू में ले लिया जाएगा। ताकि छात्रों का नुक़सान ना हो। पर इसके सर्टिफ़िकेट हर साल मनु शर्मा जी के जन्मदिन 28 अक्टूबर को ही वितरित होंगे। इस मौके पर मनु शर्मा के पुत्र और पत्रकार हेमंत शर्मा ने  कहा कि इस पहल से गरीब बच्चों की मेधा को फलता फूलता देख, उनके पिताजी की यशकाया अत्यंत प्रसन्न होगी । 

वहीं इस अवसर पर  कॉलेज के प्रिंसिपल दयाशंकर मिश्र ने कहां कि पद्मश्री पं. मनु शर्मा, प्रख्यात साहित्यकार और एक ऐसे चिंतक थे जिन्होंने जीवन में इतना रचा, इतना दिया, इतना अर्जित किया कि किसी का भी एक जीवन इसके लिए कम पड़ जाए। 

कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक नरेंद्र कुमार सिंह , बचनू राम , जयवंत राय , विवेक सिंह , शिव प्रकाश वर्मा , ध्रुव कुमार शर्मा , राजीव दुबे , प्रमोद कुमार यादव मनोज कुमार अनिल कुमार संगीता लिंक नीतू राय मोहम्मद शाहिद के साथ प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह आदि मौजूद रहे । ऑक्सीजन क्लब के सदस्यों में विक्रांत दुबे, अजय सिंह, गिरीश दुबे, समेत दर्जनों लोगों ने साहित्यकार मनु शर्मा चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की।