विधायक ने ठेले पर खाया गोलगप्पा और पकौड़ी, वरिष्ठ व्यापारी से कटवाया दीपोत्सव मेले का फीता...

वाराणसी (Varanasi) के रामनगर पालिका परिषद में दीपोत्सव कार्यक्रम का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। मेले का फीता विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मेले के एक वरिष्ठ व्यापारी से कटवाया। विधायक के साथ परिषद की अध्यक्ष रेखा शर्मा और वरिष्ठ सभासद अशोक जायसवाल ने मेले का दीप प्रज्वलित किया।

विधायक ने ठेले पर खाया गोलगप्पा और पकौड़ी, वरिष्ठ व्यापारी से कटवाया दीपोत्सव मेले का फीता...
विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ फीता काटते ठेला व्यापारी सुक्खू।

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर पालिका परिषद में दीपावली मेले का उद्धाटन विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया। विधायक ने पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा और वरिष्ठ सभासद अशोक जायसवाल के साथ दीप प्रज्वलित तो किया पर फीता काटने के लिए आवाज देकर एक ठेला पटरी व्यवसायी सुक्खू को बुलाया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जिनके लिए मेला आयोजित कराया गया है, उन्ही में से किसी वरिष्ठ से उद्घाटन कराया जाना उचित होगा।

ठेले से पकौड़ी और खाया गोलगप्पा

उद्घाटन के पश्चात विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुक्खू के ठेले से पकौड़ी खाई, एक अन्य विक्रेता के ठेले से गोलगप्पे खाए, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा व मिट्टी के दिये खरीदे, फलों का रस पिया। विधायक ने अपने उदबोधन में इन दुकानदारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रोजगार खोजते रहने के स्थान पर स्वरोजगार विकसित करना श्रेयस्कर है। सौरभ ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का प्रयास करना चाहिए कि उनकी दुकानों से कुछ और लोगों को भी रोजगार मिले।विधायक ने अपील की, कि इस दीपावली सभी को वोकल फ़ॉर लोकल का ध्यान रखना है। आसपास की दुकानों से ही खरीददारी करनी है। जिससे हम सभी का व्यवसाय मजबूत हो। एडीएम प्रोटोकाल बच्चू सिंह की उपस्थिति में आयोजित मेले का खास आकर्षण स्वादिष्ट भोज्य पदार्थों के सिवा तरह-तरह के दिए और मिट्टी से बनाई गयी प्रतिमा आदि के स्टाल रहे।  इस मौके पर कुछ कुम्हारों को विद्युत चालित चाक वितरित किये गए।

जिन्हें मिला चाक, उन्हें मिले मुफ्त बिजली

पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा ने मेला आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों को चाक वितरित किये गए है, उनको मुफ्त बिजली भी उपलब्ध कराया जाए जिससे वे इसका भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि हम हमेशा अपनी जनता के लिए हाजिर है, उन्हें हर तरह की सुविधा देने के लिए हम तैयार है। इसके पूर्व उन्होंने विधायक सौरभ श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम दे कर अभिनंदन व स्वागत किया।