15 लाख के दावे से लेकर विपक्ष के सवाल तक: वाराणसी में जमकर आकाश आनंद ने धोया, कहा बहुजन समाज के लिए किया ही क्या..

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने वाराणसी के रिंग रोड के समीप आयोजित जनसभा में सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली.

15 लाख के दावे से लेकर विपक्ष के सवाल तक: वाराणसी में जमकर आकाश आनंद ने धोया, कहा बहुजन समाज के लिए किया ही क्या..

वाराणसी, भदैनी मिरर। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने वाराणसी के रिंग रोड के समीप आयोजित जनसभा में सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली. कहा कि बहुजन समाज के लिए किसी ने कुछ नहीं किया, केवल हमारे समाज को गुमराह करने का काम किया गया. उन्हें चुनाव में वोट नहीं देना है लेकिन सवाल जरूर पूछना है.

...पंद्रह लाख का जुमला याद है न

आकाश आनंद ने कहा कि मैं खुद बहनजी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बसपा से जुड़ा हूं और इसे आखिरी सांस तक निभाऊंगा. इसके लिए बहुजन समाज के मसीहा बाबा साहेब ने कड़ा संघर्ष किया है. आपको 15 लाख का जुमला याद है न? खाते में 15 पैसे भी नहीं आए. युवाओं ने भाजपा सरकार ने मजाक किया है, अग्निवीर योजना के तहत ज्वाइन होने से पहले रिटायरमेंट हो रहा है. वह आपको 12 हजार का राशन देकर सवा तीन लाख का चूना लगा रहे है. युवा साथी पकौड़ा को रोजगार मान लेंगे तो वह कटोरा पकड़ा देंगे. उससे पहले उन्हें सरकार से बाहर कर उनकी अवकात दिखा दीजिए.

बहन जी कभी गायब न थी

अचानक लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमों बहन मायावती के एक्टिव होने के सवाल पर आकाश आनंद ने कहा कि वह कभी गायब न थी. बहन जी ने हर मुद्दे पर अपना बयान दिया. अपने लोगों को जमीन पर उतारकर रखा, जनता के बीच में भेजा जब जब समाज को जरूरत पड़ी है. हमारे लोग पिछले ढाई-तीन साल से गांव चले अभियान के द्वारा गांव में लोगों को जोड़ने का काम कर रहे है.

भाजपा है कुछ भी कह सकती है

लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के सवाल पर कहा कि वह भाजपा है कुछ भी कह सकती है. 400 ही क्यों 800 या 1000 सीट कह दें. विपक्ष द्वारा ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स जैसे एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि सत्ता जिसकी-जिसकी रही है, उसने उपयोग किया है. चाहे वह कांग्रेस रही हो या फिर भाजपा. विपक्ष द्वारा लगातार बसपा पर बीजेपी के सहयोगी पार्टी के तौर पर काम करने के आरोप पर कहा कि बसपा के नाम पर गुमराह करने वाले आयेंगे, इस बार हमारे समाज के लोग गुमराह होने वाले नहीं है. बहुजन समाज के लिए किसी ने कुछ भी नही किया. विपक्ष तो बेबुनाद आरोप तो लगाएगा ही क्योंकि उसे अपनी जमानत बचाने में दिक्कत आ रही है. वाराणसी की जनसभा में जनता की भीड़ को देखकर गदगद आकाश आनंद ने कहा कि यहां हमारे प्रत्याशी नियाज़ अली मंजू अच्छा परिणाम देंगे.