बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, लोगों को किया मतदान के लिए जागरुक...

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को पड़ाव स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली.

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, लोगों को किया मतदान के लिए जागरुक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को पड़ाव स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली. जो विद्यालय से रामनगर चौक होते हुए लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के पास जाकर सम्पन्न हुई.

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. विद्यालय की संयोजिका सोनिया मिश्रा ने भी लोगों को जागरूक करते हुए वोट करने की अपील की. विद्यालय के शिक्षक पीयूष दूबे व ओपी तिवारी, शिक्षिका श्वेता पाण्डेय और अनिता पाण्डेय ने लोगों को बताया कि अपने सारे कामकाज को छोड़कर सबसे पहले मतदान करे, जिससे देश में एक अच्छी सरकार बन सके.

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया.