'अरे ये मोहतरमा कौन हैं?' तेजस्वी यादव का कंगना पर तंज, रिपोस्ट किया वायरल वीडियो
मंडी (हिमाचल प्रदेश) से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,
Tejashwi yadav On Kangana Ranaut: मंडी (हिमाचल प्रदेश) से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए उन्हें तेजस्वी सूर्या कह दिया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है. वहीं कंगना के इस वीडियो पर खुद तेजस्वी यादव ने भी पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जानें तेजस्वी ने क्या कहा...
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा है, 'ये मोहतरमा कौन हैं?' साथ ही उन्होंने कंगना के उस भाषण के वायरल क्लिप को रिपोस्ट किया है, जिसे नरुन्दर नाम के किसी यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था.
कंगना की फिसली थी जुबान
दरअसल इस बार हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को लोकसभा का टिकट दिया है, जहां कंगना तीसरे चरण की तैयारी में जुटी हैं. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि "तेजस्वी सूर्या गुंडागर्दी करते हैं और मछली खाते हैं." जबकि ये बात वो बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहना चाहती थीं. जिन तेजस्वी सूर्या का नाम कंगना के मुंह पर गलती से आ गया वो खुद उनकी ही पार्टी बीजेपी के बेंगलुरु दक्षिण से सांसद हैं.
इस वीडियो पर हुआ था विवाद
बता दें कि तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे लेकर खूब विवाद भी हुआ था. बीजेपी वाीलों का कहना था कि नवरात्रि में तेजस्वी यादव ने मछली खाया है. जबकि तेजसवी यादव का दावा है कि वो वीडियो नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले का है. स्पष्टीकरण जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी पोस्ट 8 अप्रैल की थी, जो कि नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले की है, ये वीडियो बीजेपी का आईक्यू टेस्ट करने के लिए डाला गया था, जिसमें बीजेपी फेल हो गई.