वाराणसी में 25 मई को प्रियंका-डिंपल का होगा रोड शो, वोटरों को साधने की कवायद...
छठवें और सातवें चरण के चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। छठवें और सातवें चरण के चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरह अखिलेश और राहुल गाँधी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रियंका गाँधी और डिम्पल यादव भी पूरी ताकत से प्रत्याशियों के लोग रोड शो कर रही है. पीएम मोदी के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के लिए वाराणसी में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव एक साथ रोड शो करेंगी.
दोनों दिग्गज महिला नेताओं का रोड शो 25 मई को प्रस्तावित है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों नेता सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगी, उसके बाद संत रविदास मंदिर जाएंगी. वहां से वह बीएचयू मुख्यद्वार पर स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों नेताओं का रोड शो शुरू होगा. शहर के दुर्गाकुंड, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, गिरजाघर, बेनियाबाग, लहुराबीर होते हुए रोड शो का समापन मलदहिया पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा.
दोनों नेताओं के प्रस्तावित रोड शो को लेकर सपा और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी का प्रयास है कि रोड शो में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों.