बनारस पहुंचे यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष की अपील- सभी लगवाएं कोविड़ की वैक्सीन, समाजसेवा करने वाले यादव समाज के लोग हुए सम्मानित...
वाराणसी,भदैनी मिरर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस दौरान यादव महासभा ने यादव समाज के ऐसे लोगों का सम्मान किया जो सर्व समाज की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) ने कहा कि यादव महासभा एक सामाजिक संस्था है, जो यादव समाज के साथ-साथ सर्व समाज के सामाजिक उत्थान, सामाजिक कल्याण, राष्ट्र निर्माण व सामाजिक सौहार्द आदि सामाजिक विषयों पर कार्य कर रही है।
अशोक यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने सभी यादव बन्धुओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अति शीघ्र कोरोना वैक्सीन लगवाएं, जो की खुद के साह ही साथ देश हित में है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण से बचाव व हरित क्रांति के साथ पर्यावरण सुधार के लिए भी यादव महासभा विशेष कार्यक्रम चलाएगी।
अशोक यादव ने बताया कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने गाजियाबाद से जनसम्पर्क अभियान पिछले हफ्ते शुरू किया है, जिस क्रम में आज वाराणसी में हैं। तत्पश्चात वो पूर्वांचल का दौरा करते हुए मध्य यूपी सहित पूरे प्रदेश के यादव समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर शीघ्र ही कार्यकारणी की बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय किए जाएंगे।
इस अवसर पर वाराणसी आए महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव ने कहा कि यादव समाज श्री कृष्ण की भावना के अनुरूप सर्व समाज को जोड़ते हुए मानव व विश्व कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के प्रमुख महासचिव अरूण यादव ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता प्राप्त प्रतिभाओं का सामाजिक सम्मान व अभिनंदन आज किया जा रहा है जिससे सामाजिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।