आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी (रामनगर) में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस  शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी (रामनगर) में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस  शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक व पूर्व कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (बलिया) प्रो. कल्पलता पांडेय, प्राचार्य प्रो.आर. एन .शर्मा तथा डॉ. अरुण कुमार दुबे ने मां सरस्वती तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किए.

महाविद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया. महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय तथा प्राचार्य प्रो. आर. एन .शर्मा ने इस अवसर पर गुरु के महत्व तथा शिक्षक दिवस के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. शिक्षक दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहें.