जौनपुर: मुख्यमंत्री पत्रकारों से बेहतर व्यवहार सिखायें, मंत्री गिरीश चंद्र पत्रकार को धमकाये!
सीएम योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की हितार्थ कह रहे हैं कि पत्रकार समाज का आईना होता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की हितार्थ कह रहे हैं कि पत्रकार समाज का आईना होता है. खबरें दिखाना सच को सामने लाना उनकी जिम्मेदारी और मुख्य कार्य है. उनके काम में बाधा न उत्पन्न किया जाय. बल्कि उनको सुरक्षा मुहैया कराया जाय.
मगर उनके ही व्यक्तव्य को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव अपने व्यवहार से खण्डित कर रहे हैं. अपने गृह जनपद में एसटीपी और भ्रष्टाचार के सवाल पर मंत्री गिरिश यादव भड़क जाते हैं और पत्रकार को "ठीक कर देंगे" जैसी धमकी पर उतर आते हैं. अब सवाल यह उठता है कि पत्रकारों के सवाल पर जब मंत्री ही ठीक-खराब करने की जैसी धमकी पर उतारू हों, तो योगी जी कितना ही अधिकारियों, अधीनस्थों को पत्रकारों के साथ बेहतर व्यहवार का पाठ पढ़ायें वह सफल नही हो पायेगा. क्योंकि जब मंत्री ही उसका पालन नही करेंगे तो औरों का व्यहवार क्या ख़ाक बदल जाएगा.
नेशनल चैनल के पत्रकार राजकुमार जी ने मात्र इतनी गुस्ताखी कर दी कि उन्होंने मंत्री के गृह जनपद में विकास योजनाओं के नाम पर आवंटित धनराशि और कार्य की जानकारी मांग ली. जिम्मेदारी से पूछे गए सवाल पर आखिर मंत्री का इतना तिलमिलाना क्यों? क्या दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है, इसका उत्तर अब जनता खुद समझ चुकी होगी. खैर, मंत्री जी जनता फर्श से अर्श पर लाती है तो वहीं जनता अर्श से फर्श पर भी पहुंचाती है. हाल में हुए लोकसभा के चुनाव परिणाम आपके सामने है.