होली और शब-ए-बारात को लेकर एडीएम सिटी और SP City की बैठक, जनता से की यह अपील...

होली और शब-ए-बारात को लेकर एडीएम सिटी और SP City की बैठक, जनता से की यह अपील...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रंगोत्सव और शब-ए-बारात को लेकर अधिकारियों की पीस कमेटी के साथ मैराथन बैठक शुरु हो गई है। रविवार को चौक, आदमपुर के कज्जाकपुरा, भेलूपुर के बजरडीहा में लगातार अधिकारियों ने बैठक कर त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संवाद किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी समस्या हो तो अवगत करवाये। एसडीएम सिटी गुलाबचंद्र और एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने लोगों से कहा कि पुलिस की किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आप थाने से संपर्क करें अथवा सीधे हमसे बात करें, वही एडीएम सिटी ने भरोसा दिलाया कि जनसमस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत करें, दूर न होने पर हमसे संपर्क करें।


अधिकारियों ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को भरोसा दिया कि हम आपकी सुरक्षा और सेवा में हाजिर है, आप पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। आपके सहयोग से ही हम क्षेत्र में अमन-चैन रखने में कामयाब हो सकते है। एसपी सिटी ने कहा कि आगामी दिनों में चुनाव है। आदर्श आचार्य संहिता भी लगेगी, ऐसे में शांतिप्रिय जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो यह हम सब चाहते है, ऐसे में जनता का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम चौबीस घण्टे सेवा में है, आप उसका उपयोग करे, साथ ही स्थानीय थानेदार का भी नम्बर पास में रखें।


इस दौरान लोगों ने एसडीएम सिटी से सीवर ओवरफ्लो, खराब रास्ते, शुद्ध पेय जल की शिकायत की। एडीएम सिटी ने सम्बंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समस्या के निदान के लिए आदेश दिया।