BHU: 30 जून से पहले अब कोई परीक्षा नहीं, 15 मई तक विश्वविद्यालय बन्द, महत्त्वपूर्ण नम्बर जारी...

BHU: 30 जून से पहले अब कोई परीक्षा नहीं, 15 मई तक विश्वविद्यालय बन्द, महत्त्वपूर्ण नम्बर जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीएचयू को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। 15 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। अब 30 जून से पहले कोई भी परीक्षा नहीं होगी। यह निर्णय चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों - कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।


बुधवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्पष्ट किया गया कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय, शताब्दी सुपर स्पेशियालिटी ब्लाक, ट्रामा सेंटर, जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग, सफाई एवं सहायक सेवाएं, सुरक्षा, डेयरी, कृषि फार्म से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों का कार्य पूर्ववत जारी रहेगा। बीएचयू के आरक्षाधिकारी प्रो. आनंद चौधरी के अनुसार अति आवश्यक कार्यालयी कार्य के लिए विभागाध्यक्ष विभागों एवं केंद्रों के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार बुला सकते हैं।

बैठक में यह निर्णय भी किया गया कि यदि कोई परिसरवासी संक्रमित होता है तो उसे तत्काल इसकी सूचना संपदा कार्यालय के फोन नंबर 2369242 और 2369131 पर सूचना देनी होगी। स्थिति सामान्य होने तक बाहरी व्यक्तियों का बीएचयू परिसर में अनावश्यक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान मुख्य द्वार को छोड़कर सभी द्वार बंद रहेंगे।


जारी हुए महत्वपूर्ण फोन नंबर


बीएचयू के किसी भी कर्मचारी में यदि कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें एमआरयूजीबी जांच करानी होगी। रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर

डॉ. आरएस शर्मा(9839648303)

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रेखा यादव (9415291246)

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नम्रता अग्रवाल (9335480585)

को सूचित करना होगा। उनकी सलाह के अनुसार बीमारी का उपचार होम आइसोलेशन में रहते हुए करना होगा। उनकी बताई दवाएं विश्वविद्यालय के कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा संकुल पर उपलब्ध रहेंगी।