कल काशी पहुंच रहे है CM Yogi, करेंगे निरीक्षण और अफसरों संग बैठक...

कल काशी पहुंच रहे है CM Yogi, करेंगे निरीक्षण और अफसरों संग बैठक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे है। यहां वह ताबड़तोड़ परियोजनाओं का निरीक्षण और सर्किट हाउस में अफसरों संग बैठक करेंगे। 


सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सेवापुरी ब्लाक के रामेश्वर स्थित युगल बिहारी इंटर कालेज में उतरेगा। मुख्यमंत्री यहां से सीधे अपने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाज़ार जाएंगे। वहां निरीक्षण के बाद वो सड़क मार्ग से सर्किट हॉउस पहुंचेंगे और वहां विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। 


बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पांच स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिया है जिनमे से वाराणसी के आदर्श ब्लाक सेवापुरी का हाथी बाज़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में अपने गोद लिए अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री यहां लग रहे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। 


मुख्यमंत्री सीएचसी हाथी बाजार के निरीक्षण के बाद सर्किट हॉउस पहुंचेंगे जहां आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग ज़िले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बनकर तैयार हो चुके रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।