कलाबाजारी और ओवर प्राइजिंग रोकने के लिए गुरुवार को भी Active रही पुलिस कमिश्नर की प्रवर्तन टीम, इन अस्पतालों और दवा दुकानों पर मारा छापा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में ऑक्सीजन सलेण्डर, दवाईयों की कालाबाजारी और जमाखोरी के साथ ही चिकित्सकीय सेवाओं में ओवर प्राइजिंग की शिकायत पर प्रवर्तन टीम शुक्रवार को भी एक्टिव मोड़ में रही। संयुक्त आयुक्त, आयकर विभाग गिरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई की गई।
गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में पहली प्रवर्तन टीम ने जनता की शिकायत पर हेरिटेज हॉस्पिटल लंका और साईंनाथ हॉस्पिटल लंका का निरीक्षण किया गया। वही दूसरी प्रवर्तन टीम सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रेमडेसीवीर इन्जेक्शन की कालाबाजारी की शिकायत पर मकबलू आलम रोड स्थित डॉ राशिद परवेज की चेस्ट क्लीनिक/फामेसी और कृष्णा मेडिकल स्टोर सप्तसागर की चेकिंग की गयी।
पहली प्रवर्तन टीम में शामिल अधिकारी
- आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय कमिश्नरेट
अपर जिला मजिस्ट्रेट (आपूर्ति) - राजेश सिंह, IRS DDIT, आयकर विभाग वाराणसी
- पंकज कुमार, ITI, आयकर विभाग
- मिथिलेश कुमार शुक्ला, अपर आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा, वाणिज्य कर
- हरिशंकर, सहायक आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) प्रथम यूनिट
- महेश चंद्र, सहायक आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) तृतीय यूनिट
- सौरभ दुबे, औषधि निरीक्षक
- सरबजीत, पूर्ति लिपिक
दूसरी प्रवर्तन टीम में शामिल अधिकारी
- प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली
- देवेंद्र दत्त, IRS ACIT, आयकर विभाग वाराणसी
- अमरनाथ पांडेय, ITI, आयकर विभाग
- राघवेंद्र सिन्हा, ITI, आयकर विभाग वाराणसी
- अनिल कुमार, संयुक्त आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा, वाणिज्यकर रेंज-ए
- दीनानाथ, संयुक्त आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा वाणिज्य कर रेंज-बी
- वीरेंद्र सरोज, सहायक आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) द्वितीय यूनिट
- मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार सदर
- अनूप कुमार, पूर्ति निरीक्षक