डग्गामार वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, बिना परमिट ऑटो-टोटो को अल्टीमेटम...

Traffic police's campaign against boggy vehicles. Ultimatum to auto-toto without permit. ट्रैफिक पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बिना परमिट वाहनों को शहर में न आने की हिदायत।

डग्गामार वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, बिना परमिट ऑटो-टोटो को अल्टीमेटम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। एसीपी टैफिक अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने बुधवार को डग्गामार वाहनों, बिना परमिट चल रहे टोटो और तीन पहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। राजघाट पुलिस पिकेट के पास वाहनों की चेकिंग की गई। बिना परमिट चल रहे वाहनों को चेतावनी देते हुए आउटर में भेज दिया। 

एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि, ज्यादातर टोटो बिना परमिट और लाइसेंस के चल रहे थें, फिलहाल सभी को चेतावनी देते हुए आउटर में भेज दिया गया। चेकिंग के दौरान जो ऑटो भी शहर में चलने के लिए ऑथराइज्ड नहीं मिल रहे हैं, उन्हें शहर के बाहर भेजा गया। 90 प्रतिशत ऑटो के पास परमिट है, बिना लाइसेंस के चल रहे ऑटो और टोटो को कार्रवाई के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बताया कि ट्रैफिक डिपार्टमेंटे द्वारा समय -समय पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है।  त्यौहारों से पूर्व शहर को डग्गामार वाहनों से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान अभी लगातार चलाया जाएगा।