साइबर क्राइम के लिए पुलिस कमिश्नर ने जारी किया मोबाइल नम्बर 7839856954, जनता से की यह अपील

साइबर क्राइम के लिए पुलिस कमिश्नर ने जारी किया मोबाइल नम्बर 7839856954, जनता से की यह अपील

वाराणसी, भदैनी मिरर। तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस कमिश्नर (सीपी) ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराने के लिए मोबाइल संख्या 7839856954 जारी किया गया। 

बता दें कि हाल ही में बैंकिंग सेवाओं के सावधानीपूर्वक प्रयोग न करने के कारण बीएचयू के कई वरिष्ठ प्रोफेसर, छात्र एवं हाल में ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी व पेंशनर साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं। फ्राड व्यक्ति बैंक कर्मचारी बनकर मोबाइल फोन के द्वारा बैंक खाते से जुड़ी जानकारी, नाम, जन्मतिथि, रिटायरमेंट की तिथि, बैंक खाता नंबर आदि से जुड़े सवाल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

इसके साथ ही वह स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप, एसएमएस०, ई मेल से लिंक भेजकर एवं Know Your Customer (KYC) करने के नाम गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से AnyDesk, Ammyadmin, TeamVeiwer जैसे ऍप इंस्टॉल कराकर लोगों के खातों की रकम उड़ा रहे हैं।

कमिश्नर ने दिए बचाव के कुछ उपाय-

फोन कॉल फ्राड-
1- ऐसे फोन कॉल जिसमे आपके बैंक एकाउण्ट, एटीएम कार्ड व ओटीपी सम्बन्धी जानकारी मांगी जा रही हो, उनसे जानकारी साझा न करें। बैंक या बीमा कंपनी कभी भी फ़ोन के द्वारा आपकी बैंकिंग सम्बन्धी गोपनीय सूचनाएं नही लेता है।
2- एसएमएस, व्हाट्सअप या मैसेन्जर आदि से प्राप्त किसी भी लिंक को ओपेन न करें।
3- किसी भी प्रकार का इनाम जीतने, लाटरी निकलने या बंद पड़ी जीवन बीमा पालिसी को फिर से  चालू करने संबंधी फ़ोन कॉल पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
4- एटीएम कार्ड बन्द करने या एकाउण्ट का केवाईसी आदि सम्बन्धी फोन काल पर बैंक सम्बन्धी किसी भी जानकारी को शेयर न करें, एवं इस जानकारी हेतु अपने बैंक/शाखा से मिलें।
5- केवाईसी के नाम पर Google Play Store से AnyDesk, Ammyadmin, Teamveiwer जैसे ऍप को फ़ोन पर इंस्टाल न करें।

फ़र्जी कस्टमर केयर से बचें-

1- किसी भी ऑनलाइन सेवा के कस्टमर केयर नंबर हेतु गूगल से सर्च ना करें।
2- कस्टमर केयर सेवा के नंबर के लिए उस ऑनलाइन सेवा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही
नंबर सर्च करें।
3- नंबर प्राप्त होने के बाद उसका ऑनलाइन रिव्यू अवश्य देखें ।
4- कस्टमर केयर पर कोई भी बैंकिंग संबंधी अथवा पर्सनल जानकारी शेयर ना करें।

यूपीआई फ्राड-

1- अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से भेजें गये क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचें।
2- अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये यूपीआई ट्रांजेक्सन लिंक को ओपेन न करें।

एटीएम क्लोन-
1- हमेशा उसी एटीएम मशीन का प्रयोग करें जहाँ पर गार्ड मौजूद हो।
2-  एटीएम पिन समय-समय पर बदलते रहे।
3- पैसे निकालते समय कोशिश करें कि आप मशीन पर अकेले हो और कोई आपका एटीएम पिन
ना देख सके।
4- एटीएम मशीन मे कार्ड डालते समय कार्ड डालने की जगह को ध्यान पूर्वक चेक कर लें कि कही स्कीमर मशीन अलग से तो नही लगायी गयी है।

व्हाट्स एप वीडियो कॉल-


1- अज्ञात अज्ञात नंबर से आए किसी भी व्हाट्सएप    वीडियो कॉल को स्वीकार न करें।

2- ऐसे प्रकरणों में शिकार बनाए गए व्यक्ति का वीडियो कॉल के दौरान महिला द्वारा अश्लील बातें कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली जाती है बाद में उक्त वीडियो को परिजनों एवं सोशल मीडिया पर शेयर ना करने के नाम पर ब्लैक मेलिंग की जाती है।

इसके साथ यह भी बताया गया कि साइबर अपराध घटित होने पर नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के नंबर - 155260 एवं साइबर सेल, कमिश्नरेट वाराणसी के मोबाइल नंबर - 7839856954 पर तत्काल सम्पर्क करे। धोखाधड़ी के शिकार होने पर शुरूआती समय बहुत महत्वपूर्ण होता है सूचना में विलम्ब होने पर फ्राड धनराशि के वापस होने की संभावना काफ़ी कम हो जाती है अतः साइबर अपराध का शिकार होने पर उपरोक्त नम्बरों पर तत्काल सूचना दें।