अपना घर आश्रम से परिजनों संग घर रवाना हुआ पूर्व सैनिक, घर वाले कर रहे थे लंबे समय से तालाश...
बेसहारा और जरूरतमंदों का "अपना घर आश्रम" न केवल उनकी सेवा के लिए बल्कि अपनों से मिलाने के लिए भी नित नई कहानी लिख रहा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बेसहारा और जरूरतमंदों का "अपना घर आश्रम" न केवल उनकी सेवा के लिए बल्कि अपनों से मिलाने के लिए भी नित नई कहानी लिख रहा है. अपने सिद्धांतों पर चलकर लोगों की मदद को खड़ा है. एक माह पहले कैंट स्टेशन पर भूखे-प्यासे दर-बदर भटक रहे एक व्यक्ति को आश्रम के रेस्क्यू टीम द्वारा समनेघाट स्थित आश्रम पहुंचाया गया. जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि वह तमिलनाडु का रहने वाला है और दक्षिण भारतीय सशस्त्र सुरक्षा बल का पूर्व जवान है.
आश्रम ने प्रत्येक दिन काउंसलिंग और चिकित्सा के बाद उन्होंने अपना पता तमिलनाडु में बताया. दक्षिण भारतीय अप्पसामी एसोसिएट्स के अरुण कुमारजी के द्वारा तमिलनाडु निवासी स्टाफ के द्वारा उनके घर तक सूचना दिलवाई गई. पता चला कि यह भारतीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान थे. मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से घर से गायब हो गए थे. वाराणसी में किसी रेस्टोरेंट में बर्तन आदि धोकर पेट पाल रहे थे. आश्रम में स्वस्थ होने के उपरांत उनके बताए पते के आधार पर दोस्तों के साथ मार्मिक विदाई की गई. इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तमिलनाडु में पुलिस थाने में लिखवाई गई थी. कई जगह इश्तिहार चिपकाए गए थे.