यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा करा रहे मुहैया : पंजियार

रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें,यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूर्ण योगदान दें । इसके साथ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी बल, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स एवं मंडल कला समिति को  मंडल रेल प्रबन्धक ने नगद पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की ।

यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा करा रहे मुहैया : पंजियार

सलामी के बाद बोले मंडल रेल प्रबंधक रेल संरक्षा और सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । परेड में रेलवे सुरक्षा बल, सशस्त्र वाहिनी बल तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन एस.पी.एस. यादव, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मनीषा पंजियार एवं कार्यकारिणी की सदस्याएँ सभी शाखाधिकारी, कर्मचारीगण तथा पूर्वोत्तर रेलवे स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।


परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबन्धक वी.के.पंजियार ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के काल में पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम वाराणसी मंडल की आधारभूत संरचनाओं एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधाएं प्रदान करने की ओर निरन्तर अग्रसर हैं। उन्होंने अपने प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि कोविड-19 के दुष्प्रभावों के बावजूद मंडल पर आरंभिक राजस्व लदान उत्साहवर्धक रहा है। ये उपलब्धियाँ वाराणसी मंडल के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है , जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।


उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील कि सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करें। रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें,यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूर्ण योगदान दें । इसके साथ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी बल, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स एवं मंडल कला समिति को  मंडल रेल प्रबन्धक ने नगद पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की ।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार एवं अध्यक्षा मंडल महिला कल्याण संगठन मनीषा पंजियार द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट डेन लहरतारा में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया तथा स्काउट एण्ड गाइड बच्चों को उपहार भेंट किया ।