...अब विसरा रिपोर्ट से भी खुलासा: मुख्तार की मौत से सस्पेंस खत्म, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी था हार्ट अटैक की बात
गैंगस्टर से नेता बने बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देने का मामला ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है.
लखनऊ, भदैनी मिरर। गैंगस्टर से नेता बने बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देने का मामला ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार का विसरा रिपोर्ट जांच के बाद आ गया है, जिसमें जहर देने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट को न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है, हालांकि जांच टीम द्वारा अभी कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है. बता दें, बांदा जेल में बन्द मुख्तार अंसारी की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
परिजनों ने लगाया था आरोप
मुख्तार की मौत के बाद उसके छोटे बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी ने जेल में जहर देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद प्रशासनिक और न्यायिक जांच टीमें गठित की गई थी. जांच टीमें मुख्तार के बैरक से लेकर मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया था. टीम ने कॉलेज प्रबंधन से माफिया के इलाज की बीएचटी रिपोर्ट भी तलब की थी. हालांकि टीम ने अभी इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ नहीं की है.
पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक की बात
बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की गई थी, लेकिन परिजनों के आरोप के बाद विसरा जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था. विसरा रिपोर्ट के बाद लगभग यह बात साफ हो गई है कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट लखनऊ से आ गई है और उसे न्यायिक जांच टीम को दे दी गई है.
परिजनों को सौंपा जाएगा समान
मुख्तार की मौत के बाद से परिवार का कोई भी व्यक्ति बांदा नहीं आया. मुख्तार का सारा सामना जेल प्रशासन ने सुरक्षित रखा. जांच पूरी होने के बाद मुख्तार का सारा समान परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.