IMD ने यूपी के इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट, बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है. दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
Weather Today : उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है. दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में बारिश अलर्ट
मौसम विभाग ने खासकर पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार अगले दो दिन गोरखपुर, बलिया,देवरिया, गाजीपुर समेत कई जिलों में बादल जमकर बरसने वाले हैं.
आगे कैसा रहेगा मौसम
24 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है.