बच्चे को चुराकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, डॉक्टर सहित तीन भेजे गए जेल, ऐसे खुली पोल

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने एक महिला और पुरुष को हिरास में लिया. दोनों एक चुराए हुए बच्चे को बंगलूरू ले जाने की फिराक में थे.

बच्चे को चुराकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, डॉक्टर सहित तीन भेजे गए जेल, ऐसे खुली पोल

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने एक महिला और पुरुष को हिरास में लिया. दोनों एक चुराए हुए बच्चे को बंगलूरू ले जाने की फिराक में थे, लेकिन कर्मियों को उनके व्यवहार में कुछ असमान्य नजर आई, तो उन्हें रोक लिया.

कर्मचारियों के मुताबिक, महिला और पुरुष की जाति अलग-अलग थी, और महिला की गोद में जो बच्चा था, वह करीब 4-5 दिन का था. इसके बावजूद, महिला उसे बॉटल से दूध पिला रही थी, जिससे कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूजाबाद की रहने वाली एक महिला गुरुवार को 7:45 बजे वाराणसी से बंगलूरू जाने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से सफर करने वाली थी. महिला के पास एक नवजात शिशु था, जिस पर एयरलाइंस कर्मियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने स्वीकार किया कि वह सूजाबाद की रहने वाली है और बच्चे को एक निजी अस्पताल से 50 हजार रुपये में खरीदा है. उसने बताया कि वह इस बच्चे को मुगलसराय स्थित अस्पताल से खरीदा और बंगलूरू ले जाने की योजना बना रही थी.

डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर महिला और पुरुष को पकड़ा गया है. महिला ने स्वीकार किया कि बच्चा चोरी का है और वह इसे मैसूर में रहने वाली अपनी देवरानी के लिए ले जा रही थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और महिला तथा पुरुष से पूछताछ कर रही है.

प्रभारी निरीक्षक फुलपुर ने बताया कि एक महिला और पुरुष अशोक पटेल अदलहाट मिर्जापुर) के अलावा आरोपी डॉक्टर जमील खान को जेल भेज दिया गया है. डॉक्टर केवी हॉस्पिटल साहित्य नाका मोड रामनगर के डॉक्टर जमील खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.