लखनऊ, आजमगढ़ समेत यूपी के 43 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव में भारी बारिश हो सकती है.
UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी यूपी में यागी चक्रवात का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस पूरे सप्ताह उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश होने के संभावना हैं.
मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि दिल्ली-NCR समेत यूपी में इस सप्ताह मॉनसून अपना खूब असर दिखाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी यूपी में जमकर बरसात होगी.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव में भारी बारिश हो सकती है.
मैदानी इलाकों की तरह पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है.