JAUNPUR: पत्रकार का हत्यारोपी पुलिस कस्टडी से फरार, मुंबई से लिया गया था हिरासत में...

शाहगंज के इमरानगंज बाजार में बीजेपी नेता और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (43) की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गो-तस्कर जमीरुद्दीन को जौनपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस सक्रियता की पोल तो तब खुली जब मुख्य साजिशकर्ता ने पुलिस को चकमा देखकर मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया है

JAUNPUR: पत्रकार का हत्यारोपी पुलिस कस्टडी से फरार, मुंबई से लिया गया था हिरासत में...

जौनपुर,भदैनी मिरर। शाहगंज के इमरानगंज बाजार में बीजेपी नेता और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (43) की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गो-तस्कर जमीरुद्दीन को जौनपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस सक्रियता की पोल तो तब खुली जब मुख्य साजिशकर्ता ने पुलिस को चकमा देखकर मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया है. यह जानकारी मिलते ही जौनपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुंबई और आस पास के पुलिस से संपर्क करके आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जौनपुर पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि थाना शाहगंज पर आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जमीरुद्दीन पुत्र अनीफ कुरैशी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को थाना ठाणे जनपद ठाणे, महाराष्ट्र से 14 मई 2024 को गिरफ्तार किया गया था. अभियुक्त को दरोगा मंशाराम गुप्ता व सिपाही बृजेश मिश्र अपनी अभिरक्षा में लेकर न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त कर ठाणे महाराष्ट्र से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिलन से वापस थाना शाहगंज आ रहे थे कि 16 मई 2024 को समय करीब 2.40 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही अभियुक्त जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय ट्रेन से कुद कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. घटना के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस खंडवा भोपाल में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर लगाया गया है और दरोगा व आरक्षी के विरुद्ध कर्तव्य के प्रति बरती गयी लापरवाही व शिथिलता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

बता दें, जमीरुद्दीन के ऊपर गंभीर मामलों में कुल 19 मुकदमें दर्ज है. जिसमें 17 मुकदमें जनपद जौनपुर में दर्ज है. अकेले शाहगंज (जौनपुर) में 16 मुकदमें और एक मुकदमा सरपतहां थाने में दर्ज है. वहीँ एक मुकदमा बस्ती के मुण्डेरवां थाने में और एक अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाने में रजिस्टर्ड है. पुलिस ने इसके विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्रवाई कर चुकी है.
भाजपा नेता और पत्रकार  सबरहद गांव के निवासी आशुतोष श्रीवास्तव को शाहगंज (जौनपुर) में ही गोली मारी गई थी. जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई थी. परिजनों ने भी भूमाफियों और जो-तस्करों पर आशंका जाहिर की थी.