चंदौली में इंडी गठबंधन पर बरसे सीएम योगी, कहा- प्रदेश और देश को लूटने व बिगाड़ने का काम..

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री व चंदौली लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार डा. महेंद्रनाथ पांडेय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने इंडी गठबंधन पर जमकर तीखा प्रहार किया.

चंदौली में इंडी गठबंधन पर बरसे सीएम योगी, कहा- प्रदेश और देश को लूटने व बिगाड़ने का काम..

चंदौली, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री व चंदौली लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार डा. महेंद्रनाथ पांडेय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने इंडी गठबंधन पर जमकर तीखा प्रहार किया.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश को सपा व देश को कांग्रेस ने लूटने व बिगाड़ने का काम किया है, लेकिन आज भाजपा सरकार में देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है. आज यूपी से गुंडे माफियाओं का पूरी तरह से खात्मा हो चुका है और प्रभु श्रीराम का देश व प्रदेश में बोलबाला है. भाजपा धर्म की रक्षा के साथ ही देश व प्रदेश का विकास करना भी जानती है.

उन्होंने आगे कहा, अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कई ऐतिहासिक कार्य किए. देश को यूनिवर्सिटी, एनआईटी व मेडिकल कालेज देने का काम किया. रेलवे के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार किए. देश में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी. वहीं बंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन सेवाएं देश के लोगों को मिल रही है. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की जनता को छलने व ठगने का काम कर रही है. देश में सरकार बनाने के लिए 273 सीटों की जरूरत है, जबकि सपा के लोग मात्र 63 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में यह सरकार बनाने की रेस से पहले ही बाहर हैं.

वहीं सीएम ने कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना से सात करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. सरकार ने चार करोड़ लोगों को मकान दिए, काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही लम्बी प्रतीक्षा के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण भाजपा सरकार में संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. देश का विभाजन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा.  इसके पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी डा.महेंद्रनाथ पांडेय के विकास कार्यों से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन किया.