UP Weather Update : सितंबर से यूपी के मौसम में बदलाव, यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. सीतापुर, लखनऊ समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
UP Weather Update :सितंबर महीने के शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने के साथ धूप भी निकल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. सीतापुर, लखनऊ समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. पश्चिमी यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 2 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आसमान में घने काले बादल छाए रहेंगे. 3 और 4 सितंबर को भी हल्की बारिश और बादलों का डेरा बना रहेगा.