वाराणसी में चेतावनी बिंदु के पार गंगा का जलस्तर, कई घाट डूबे, DM ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण

गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब वार्निंग लेवल को पार कर 70.34 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 92 सेंटीमीटर नीचे है. वाराणसी में डेंजर लेवल 71.262 मीटर पर है. गंगा में पानी का स्तर अचानक बढ़ने से वरुणा नदी में पलट प्रवाह हो गया, जिससे वरुणा किनारे के इलाकों में हड़कंप मच गया है

वाराणसी में चेतावनी बिंदु के पार गंगा का जलस्तर, कई घाट डूबे, DM ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब वार्निंग लेवल को पार कर 70.34 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 92 सेंटीमीटर नीचे है. वाराणसी में डेंजर लेवल 71.262 मीटर पर है. गंगा में पानी का स्तर अचानक बढ़ने से वरुणा नदी में पलट प्रवाह हो गया, जिससे वरुणा किनारे के इलाकों में हड़कंप मच गया है. इसी क्रमे में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ. एस चनप्पा के साथ एनडीआरएफ की बोट से वरुणा का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने नमो घाट से पुरानापुल तक बोट द्वारा इलाके का मुआयना किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने सरैया में स्थापित बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया और वहां रह रही महिलाओं से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. डीएम ने बताया कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, जिससे वरुणा नदी में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। कोनिया और सलारपुरा जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया है. अब तक 6 बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया जा चुका है, जिनमें लगभग 60 परिवार ठहरे हुए हैं साथ ही, लो लाइन एरिया में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला सरैया बाढ़ राहत शिविर पहुंचा, जहां उन्होंने नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह से जानकारी ली और शिविर में रह रही महिलाओं से हालचाल पूछा। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान राहत शिविर में खड़ी बाइकों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए.