ACP ने ली बीट स्तरीय बैठक, शस्त्र जमा कराने और हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन पर जोर...

ACP insists on lee beat level meeting deposition of weapons and verification of history sheetersACP ने ली बीट स्तरीय बैठक, शस्त्र जमा कराने और हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन पर जोर...

ACP ने ली बीट स्तरीय बैठक, शस्त्र जमा कराने और हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन पर जोर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के चुनाव संबंधित तैयारियों को पूरा करने के निर्देश मिलने के बाद कमिश्नरेट के सभी सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अपने अपने क्षेत्र की पुलिस के पेंच कसने शुरु कर दिए। उधर, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध सुभाष चन्द्र दुबे लगातार थानों का निरीक्षण कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहे है।

एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने खोजवाँ चौकी पर अपने अपने क्षेत्र के सभी चौकी पर तैनात 2 हेड कांस्टेबलों की ब्रीफिंग की। उन्होंने लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाने के लिए बीट स्तरीय समीक्षा की और निर्देशित किया कि बीट व्यवस्था को प्रभावी रुप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि बीट के सिपाही अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करें और अपने प्रभारी को रिपोर्ट करें।