UP में 76वां नया जिला हो सकता है 'फरेंदा', वीर बहादुर सिंह के नाम पर रखा जाएगा नाम

उत्तर प्रदेश में एक नए जिले के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसे 'फरेंदा' नाम दिया जा सकता है और बाद में इसका नाम 'वीर बहादुर सिंह जनपद' रखा जा सकता है. यह नया जिला गोरखपुर और महाराजगंज की कुछ तहसीलों को मिलाकर बनाया जाएगा, जो नेपाल की सीमा से सटा हुआ है

UP में 76वां नया जिला हो सकता है 'फरेंदा', वीर बहादुर सिंह के नाम पर रखा जाएगा नाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक नए जिले के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसे 'फरेंदा' नाम दिया जा सकता है और बाद में इसका नाम 'वीर बहादुर सिंह जनपद' रखा जा सकता है. यह नया जिला गोरखपुर और महाराजगंज की कुछ तहसीलों को मिलाकर बनाया जाएगा, जो नेपाल की सीमा से सटा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबे समय से इस क्षेत्र के विकास की दिशा में इसे एक जिला बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह का यह राजनीतिक क्षेत्र है और इसके विकास के उद्देश्य से इसे नया जिला बनाने की तैयारी की जा रही है.महाराजगंज की फरेंदा और गोरखपुर की कैंपियरगंज तहसीलों को मिलाकर यह नया जिला बनाया जाएगा.

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि छोटे जिलों के गठन से विकास में तेजी आती है और यह प्रस्ताव प्रारंभिक स्तर पर है. फरेंदा कस्बा, जो नेपाल से सटा है और आनंदनगर जंक्शन के नाम से प्रसिद्ध है, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.

अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिससे फरेंदा को आधिकारिक रूप से नया जिला घोषित किया जा सकेगा.