UP के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा उलट- फेर, 12 जिलों को मिले नए जिलाधिकारी...

शासन ने मंगलवार को ब्यूरोक्रेसी में बड़ा उलट फेर कर दिया है. आईपीएस और आईएएस अफसरों का लंबे पैमाने पर तबादला कर दिया है. शासन ने आठ IPS अफसरों का तबादला होने के साथ ही 12 आईएएस अफसर का भी ट्रांसफर किया है. आठों आईएएस को जिलाधिकारी बनाया गया है.

UP के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा उलट- फेर, 12 जिलों को मिले नए जिलाधिकारी...

लखनऊ, भदैनी मिरर। शासन ने मंगलवार को ब्यूरोक्रेसी में बड़ा उलट फेर कर दिया है. आईपीएस और आईएएस अफसरों का लंबे पैमाने पर तबादला कर दिया है. शासन ने आठ IPS अफसरों का तबादला होने के साथ ही 12 आईएएस अफसर का भी ट्रांसफर किया है. आठों आईएएस को जिलाधिकारी बनाया गया है.

शासन ने सीतापुर डीएम रहे अनुज सिंह को जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद को जिलाधिकारी सीतापुर बनाया गया है. जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल को जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी बनाया गया है. आयुष विभाग में विशेष सचिव रहे नगेंद्र प्रताप को जिलाधिकारी बांदा बनाया है. नगर आयुक्त कानपुर शिवशरणप्पा जीएन जिलाधिकारी चित्रकूट बनाया गया है. अपर महानिरीक्षक, निबंधन यूपी एवं विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन रविश गुप्ता को डीएम बस्ती बनाया गया है.

विशेष सचिव कृषि अजय कुमार द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती बनाया गया है, अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी को जिलाधिकारी कौशांबी, जिलाधिकारी संभल रहे मनीष बंसल को जिलाधिकारी सहारनपुर बनाया गया है. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र पेंसिया जिलाधिकारी संभल, विकास प्राधिकरण सराहनपुर के उपाध्यक्ष आशीष कुमार को जिलाधिकारी हाथरस और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा मेधा रूपम को जिलाधिकारी कासगंज बनाया गया है.