पिता मुख्तार की आखिरी रस्म चालीसवां में शामिल हो पाएगा जेल में बंद अब्बास अंसारी? सस्पेंस से 9 अप्रैल को SC उठाएगा पर्दा...

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके चलीसवां में शामिल होने के लिए एक बार फिर अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है.

लखनऊ, भदैनी मिरर। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके चलीसवां में शामिल होने के लिए एक बार फिर अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है. कासगंज जेल में बंद मुख्तार के बेटे अब्बास ने पिता की अंतिम रस्म में शामिल होने के लिए कोर्ट से परमिशन मांगा है. हालांकि अब्बास चालीसवां में शामिल हो पाएगा या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास की याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर यूपी सरकार से जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई नौ अप्रैल को होगी. इसके पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अब्बास अंसारी को पिता के अंतिम यात्रा में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

मुख्तार के बेटे अब्बास को चित्रकूट जेल में पत्नी निकहत से अवैध रूप से मुलाकात करने व जेल स्टाफ को धमकाने के मामले, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा दर्ज किए गए केस और कुछ दिनों पहले दर्ज किए गए गैंगस्टर के मुकदमे में अब तक जमानत नहीं मिली है. अब नौ अप्रैल को सुनवाई के बाद ही पता चल पाएंगा कि अब्बास अंसारी अपने पिता मुख्तार की आखिरी रस्म में शामिल हो पाएंगा की नहीं ?