ठेकेदार से बकाया बिल भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहे थे नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारी, ₹1.65 लाख घूस लेते गिरफ्तार...
एंटी करप्शन टीम द्वारा लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए हो रही छापेमारी के बाबजूद घूसखोर सुधरने का नाम नहीं ले रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एंटी करप्शन टीम द्वारा लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए हो रही छापेमारी के बाबजूद घूसखोर सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने जौनपुर नगर पालिका परिषद में छापा मारकर घूस लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेते कर्मचारियों को पकड़े जाने से सरकारी कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. टीम ने दोनों को लाइनबाजार थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रामानंद गुप्ता निवासी जहांगीराबाद ठेकेदार हैं. उनसे उनका बकाये बिल का भुगतान करने के लिए एकाउंटेंट टी एन सिंह रिश्वत मांग रहा था. ठेकेदार ने कई बार मिन्नत की, इसके बाद भी भुगतान नही हुआ. थककर ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम वाराणसी से सम्पर्क किया. टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाकर कर अकाउंटेंट टीएन सिंह और बाबू शनि वाल्मीकि को एक लाख 65 हजार रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ठेकेदार ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उनकी आनंद कंस्ट्रक्शन फर्म जो निर्माण का कार्य करती है. नगर पालिका परिषद जौनपुर में पचास लाख का निर्माण कार्य कराया गया जिसका बकाया बिल भुगतान बकाया है. जिसके भुगतान के लिए अधिशासी अधिकारी पवन कुमार नगर पालिका परिषद जौनपुर से मिला. अधिशासी अधिकारी द्वारा साढ़े 16 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई. प्रथम किस्त 10 लाख जारी करने के लिए साढ़े 16 प्रतिशत की दर से एक लाख 65 हजार रुपए देने के लिए कहा गया था. यह रिश्वत एकाउंटेंट तारकेश्वर नाथ सिंह को देने के लिए पवन कुमार द्वारा कहा गया. वहीं इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा लाइन बाजार थाने में अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सहित दोनों आरोपित पर मुकदमा पंजीकृत कराया है.