प्रियंका गांधी ने एक बार फिर NEET परीक्षा परिणाम को लेकर सरकार को घेरा, छात्रा आयुषी का वीडियो किया शेयर
लखनऊ की आयुषी ने NTA की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही नीट परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाल दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छात्रा आयुषी का वीडियो शेयर करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है.
लखनऊ की आयुषी ने NTA की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही नीट परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाल दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छात्रा आयुषी का वीडियो शेयर करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है.
जानें प्रियंका गांधी ने किया क्या ट्वीट
प्रियंका गंधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं. पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है, लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आई हैं.
क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए? हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूँ बिखरते हुए नहीं देख सकते. उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए. सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे.
बता दें कि, लखनऊ की रहने वाली आयुषी पटेल ने भी लाखों स्टूडेंट्स की तरह इस बार नीट की परीक्षा दी, लेकिन 4 जून को जब रिजल्ट आया तो NTA ने आयुषी का रिजल्ट देने से मना कर दिया. वजह बताई कि आपकी ओएमआर शीट फटी हुई थी.
हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका
आयुषी के मामा पेशे से हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में अधिवक्ता हैं. मामा को संपर्क किया तो 4 जून को ही NTA को तीन लीगल और 7 नोटिस email पर भेजे गए, जिसमें आयुषी की ओएमआर शीट मेल पर देने को कहा गया. 24 घंटे बाद NTA ने जो ओएमआर शीट मेल पर भेजी उसको देख आयुषी और उसका पूरा परिवार हैरान था. ओएमआर शीट बीच से फटी हुई थी. लेकिन आयुषी के द्वारा भरे गए ओएमआर शीट के गोले साफ दिखाई पड़ रहे थे. इसे देखने के बाद ही आयुषी ने मांग रखी है कि ओएमआर शीट फटने के लिए वह जिम्मेदार नहीं है और अगर ओएमआर शीट फट भी गई है तो उसका रिजल्ट ना रोका जाए.