यूपी में तापमान थोड़ी गिरावट : 45 जिलों में बारिश का अलर्ट, 14 शहरों में लू की चेतावनी
नौतपा का असर खत्म होने के बाद यूपी में तापमान थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि गर्मी और उमस से अभी भी लोगों को बहुत राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में आज बारिश के आसार हैं. इसके अलावा बुंदेलखंड, मध्य और पश्चिम यूपी के 14 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 45 जिलों में बारिश का अलर्ट भी है. करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
UP Weather Update : नौतपा का असर खत्म होने के बाद यूपी में तापमान थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि गर्मी और उमस से अभी भी लोगों को बहुत राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में आज बारिश के आसार हैं. इसके अलावा बुंदेलखंड, मध्य और पश्चिम यूपी के 14 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 45 जिलों में बारिश का अलर्ट भी है. करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 जून को मानसून आने तक उत्तर प्रदेश में लू चलती रहेगी. पश्चिम और मध्य यूपी में मिला जुला मौसम रहेगा. कहीं बारिश तो कहीं लू चलेगी. पूरा बुंदेलखंड लू की चपेट में रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
14 जिलों में हीटवेव
जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया.
45 जिलों में बारिश का अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर सिटी, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं.