दिल्ली जाने से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जताया यूपी की जनता का आभार, दिया ये खास संदेश
उत्तर प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उत्साह से लबरेज है. 37 सांसदों के साथ सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. यूपी में मिली इस जीत का श्रेय सपा अध्यक्ष ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों समेत सभी उपेक्षित, शोषित और पीड़ित लोगों को दिया है, उन्होंने वादा किया कि सपा अपने दायित्वों को निभाएगी. साथ ही अखिलेश ने यूपी के सभी मतदाताओं के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए उनका आभार जताया है.
UP Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उत्साह से लबरेज है. 37 सांसदों के साथ सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. यूपी में मिली इस जीत का श्रेय सपा अध्यक्ष ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों समेत सभी उपेक्षित, शोषित और पीड़ित लोगों को दिया है, उन्होंने वादा किया कि सपा अपने दायित्वों को निभाएगी. साथ ही अखिलेश ने यूपी के सभी मतदाताओं के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए उनका आभार जताया है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'प्रिय ‘उप्र के समझदार मतदाताओं’ उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है.
अखिलेश यादव ने इन्हें दिया जीत का श्रेय
उन्होंने कहा, ये PDA के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं. ये नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है. युवाओं के सुनहरे भविष्य, किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नयी उम्मीदों, सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोचवाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है.
अखिलेश यादव ने इसे संविधान-रक्षकों, लोकतंत्र के हिमायती लोगों, गरीबों, लोकतंत्र, सकारात्मक राजनीति, मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत बताया और कहा कि ये INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है. उन्होंने कहा कि वोटरों से साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल. इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं. जनता जीतती रहे.
अखिलेश ने सपा को मिली जीत के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएंगे भी. इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएं.