वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें उनकी प्रमुख मांग लोहता थाना के खिलाफ कार्रवाई थी। अधिवक्ताओं का आरोप था कि लोहता थाना अंतर्गत एक अधिवक्ता की जमीन पर उनके विपक्षी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला अधिवक्ता धर्मेंद्र और अजीत से जुड़ा हुआ है। न्यायालय के आदेश के बावजूद लोहता और चौबेपुर थाना के अधिकारी आदेश मानने से इंकार कर रहे हैं। इसके कारण अधिवक्ताओं की बाउंड्री भी तोड़ दी गई।
अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठकर अपनी मांग की, जिस पर एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस को निर्देश दिए गए कि अधिवक्ता की बाउंड्री को फिर से घेर कर न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।
इस प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों का समाधान होते ही धरना समाप्त कर दिया। उनका कहना था कि विपक्षी न्यायालय में उचित कागजात पेश करें ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।