नरही वसूली कांड : निलंबित एसओ और सिपाही समेत 20 आरोपियों की रिमांड अविधि समाप्त, जेल में हुए दाखिल

नरही वसूली कांड में गिरफ्तार सस्पेंडेड एसओ और सिपाही समेत सभी बीस आरोपियों की रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो गई. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस टीम उन्हें लेकर लक्ष्मणपुर, भरौली, भांवरकोल गाजीपुर होते हुए वाराणसी पहुंची.

नरही वसूली कांड : निलंबित एसओ और सिपाही समेत 20 आरोपियों की रिमांड अविधि समाप्त, जेल में हुए दाखिल

सोहांव, बलिया। नरही वसूली कांड में गिरफ्तार सस्पेंडेड एसओ और सिपाही समेत सभी बीस आरोपियों की रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो गई. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस टीम उन्हें लेकर लक्ष्मणपुर, भरौली, भांवरकोल गाजीपुर होते हुए वाराणसी पहुंची. 

बता दें कि, 25 जुलाई को एडीजी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी (आजमगढ़) वैभव कृष्ण की संयुक्त छापेमारी में मौके से 16 दलाल व दो सिपाहियों को पकड़ा गया था. निलम्बित एसओ पन्नेलाल व सिपाही विष्णु यादव को तीन दिन बाद गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को रिमांड की अवधि समाप्त हो गयी. सभी आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर वापस वाराणसी ले जाया गया. 19 आरोपियों को बज्र वाहन से, जबकि निलम्बित एसओ पन्नेलाल को पुलिस द्वारा दूसरी गाड़ी में ले जाया गया. बताया जाता है कि रिमांड के दौरान पुलिस ने सभी से इलाके में चल रहे अवैध कारोबार के विषय में पड़ताल की. इस मामले में जल्द जांच रिपोर्ट आ सकती है.