Ayodhya Gang Rape Case : बाल आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, कार्रवाई और पीड़िता की गोपनीयता बनाने का निर्देश
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब बाल आयोग ने इस केस में स्वत: संज्ञान ले लिया है. साथ ही अयोध्या के एसपी को नोटिस थमाया है जिसमें मुस्लिम सपा नेता पर कार्रवाई और पीड़िता की गोपनीयता बनाए रखने का निर्दश दिया गया है.
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब बाल आयोग ने इस केस में स्वत: संज्ञान ले लिया है. साथ ही अयोध्या के एसपी को नोटिस थमाया है जिसमें मुस्लिम सपा नेता पर कार्रवाई और पीड़िता की गोपनीयता बनाए रखने का निर्दश दिया गया है.
बता दें कि अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई गई है. भारी पुलिस फोर्स बुलडोजर के साथ बेकरी पर पहुंची थी. कार्रवाई करते हुए बेकरी को गिराया गया था. आरोपी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगा है. इससे पहले मोईद खान की बेकरी पर छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. बेकरी पर फूड विभाग ने छापा मारा और दुकान में बन रहे सामानों का सैंपल लिया गया. बेकरी को सील कर दिया गया है.
बेकरी का लाइसेंस होगा रद्द
आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर फूड विभाग ने रेड मारा. छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. दुकान में बन रहे सामानों का सैंपल लिया गया. यह कार्रवाई सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने की. बेकरी का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.
वहीं इस मामले में सियासत भी तेज होती जा रही है. आज रेप पीड़ित के परिवार से मिलने के लिए बीजेपी प्रतिनिधिमंडल उसके घर पर पहुंची है. यह प्रतिनिधि मंडल पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा. प्रतिनिधि मंडल मे सांसद बाबूराम निषाद, सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल है.