दर्दनाक: सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे तीन सफाईकर्मी सहित 4 की मौत, जहरीली गैस ने ली जान...
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से बड़ा हादसा सामने आया है. निजी सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे तीन सफाईकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुंगलसराय (चंदौली) कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान का बुधवार रात निजी सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे तीन सफाईकर्मी जहरीली गैस के चपेट में आ गए, जिन्हे बचाने के लिए भवन स्वामी का पुत्र सेप्टिक में गिर पड़ा. किसी तरह तीन को जिला अस्पताल और एक को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चारों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार भरत लाल जायसवाल का मकान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में है. बुधवार रात करीब 12 बजे कालीमहाल के रहने वाले सफाईकर्मी विनोद रावत (35) वर्ष, कुंदन (42) और सुमित उर्फ लोहा (23) भरत लाल के 12 फुट गहरे निजी सेप्टिक को साफ कर रहे थे. लोगों के अनुसार तीनों सफाईकर्मी आधा सेप्टिक टैंक साफ कर चुके थे. जिसके बाद एक-एक कर तीनों सफाईकर्मी सैप्टिक में गिर गए.
भवन स्वामी के पुत्र अंकुर जायसवाल।
सफाईकर्मी कुंदन।
सफाईकर्मी सुमित उर्फ लोहा।
सफाईकर्मी विनोद रावत।
यह देखकर भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हे बचाने में जुट गया. इसी दौरान वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. किसी तरह तीनों सफाईकर्मी और भवन स्वामी के पुत्र को सेप्टिक से निकाला गया. तीन को जिला अस्पताल और एक को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता के साथ मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.