मिर्जापुर : अखिलेश यादव का BJP पर तीखा प्रहार, कहा-भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड में गटागट पैसा खाया, सरकार बनने के बाद...
भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड में गटागट पैसा खाया. हम सरकार बनने के बाद इसे अकाउंट में खटाखट देंगे. सारी सरकारी चीजें निजी हाथों में दे दी. भाजपा संविधान बदलना चाहती है, इन्होंने नौकरी छीनने का रिकॉर्ड बनाया, हम देने का बनाएंगे. उक्त बातें अखिलेश यादव ने बुधवार को सोनभद्र और मिर्जापुर में जनसभा संबोधित करते हुए कही.
भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड में गटागट पैसा खाया. हम सरकार बनने के बाद इसे अकाउंट में खटाखट देंगे. सारी सरकारी चीजें निजी हाथों में दे दी. भाजपा संविधान बदलना चाहती है, इन्होंने नौकरी छीनने का रिकॉर्ड बनाया, हम देने का बनाएंगे. उक्त बातें अखिलेश यादव ने बुधवार को सोनभद्र और मिर्जापुर में जनसभा संबोधित करते हुए कही.
4 जून को खुशियों के दिन आएंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि 4 जून के बाद संकट के दिन खत्म होने वाले हैं. अब तो सुनहरे दिन आएंगे, मिर्जापुर में दस साल में कितनों को नौकरी मिली कितने को रोजगार मिला। यहां कहते थे कि निवेश लाएंगे, कोई फैक्ट्री कारखाना लगा क्या. मोदी का गोद लिया गांव किसी को याद नहीं है. देश के प्रधान सांसद मोदी ने गंगा को साफ करने का फैसला लिया था, लेकिन गंगा नहीं साफ हुईं, बल्कि जो बजट आया था वो जरूर साफ हो गया.
अखिलेश ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा के लोगों ने जेल भेज दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने का काम इन लोगों ने किया, ये लोग संविधान को तोड़ने वाले हैं। इसलिए आगे इन्हें सरकार में दोबारा मत आने देना.
उन्होंने आगे कहा- आपको पता था कि भाजपा हवाई अड्डा बेच देगी? क्या पता था भाजपा बंदरगाह बेच देगी? क्या आपको पता था बैंक बिक जाएंगे? क्या आपको पता था सरकारी नौकरी संविदा पर चली जाएगी? किसी को नहीं पता था, ये लोग बेचकर सब कुछ निजी हाथों में दे देंगे. किसी को नहीं पता था एक दिन रात को अचानक नोटबंदी कर देंगे। इसलिए अब इनकी सरकार बदलने का वक्त आ गया है.
अखिलेश ने कहा, यहां के बीजेपी के सांसद तो कमाल के लगते हैं। यहां कोई ईमानदार हो तो उन्हें पसंद ही नहीं करते हैं. अगर कोई ईमानदार अधिकारी है तो यहां रुक नहीं सकता. इनको वही लोग पसंद हैं जो सोनभद्र और मिर्जापुर को खोद-खोदकर लेकर चले जा रहे हैं.