UP Weather Update : यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को चित्रकूट, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है.
येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी यूपी के जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी, कानपुर नगर और देहात के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 28 अगस्त को भी पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.